शीतलहर की चपेट में नर्मदांचल, देर से निकला सूरज

शीतलहर की चपेट में नर्मदांचल, देर से निकला सूरज

कोहरे और ठंड के बीच स्कूल पहुंचे बच्चे, शीतल हवा ने कंपकंपाया
इटारसी। घने कोहरे की चादर ओढ़े आज सुबह आयी। कोहरे का असर ऐसा रहा कि सुबह सूरज काफी देर से निकला। सुबह करीब 10 बजे तक आसमान में धुंध छायी रही और लोग गर्म कपड़ों में लिपटे अपने कामों पर निकले। इस बीच सुबह की पाली में लगने वाले स्कूलों के बच्चे अल सुबह कोहरे के बीच कंपकंपाते हुए स्कूल पहुंचे।
इटारसी और आसपास के इलाके में मंगलवार को सुबह घना कोहरा छाया रहा। शीतलहर और कोहरे के कारण तापमान में काफी गिरावट आयी और मौसम काफी सर्द हो गया. मौसम विभाग के अनुसार अभी आगामी कुछ दिन और इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है।
कोहरे के कारण रेल यातायात पर असर
घने कोहरे और ठंड के कारण रेल यातायात पर बुरी तरह से असर पड़ा है। मंगलवार को कोहरे के असर से जो ट्रेन लेट आयी उनमें छिंदवाड़ा-सरायरोहिल्ला पातालकोट एक्सप्रेस 10 घंटे, चैन्नई-नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस 10 घंटे, भुसावल-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस 6 घंटे, चेन्नई-नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस पांच घंटे की देरी से इटारसी पहुंचीं। इसी तरह नई दिल्ली-जबलपुर 17 घंटे, मुंबई-हावड़ा मेल 13 घंटे, उदना-बनारस 6 घंटे, पटना-बैंगलोर संघमित्रा 7 घंटे 30 मिनट, बरोनी-एर्नाकुलम राप्तीसागर 3 घंटे, दिल्ली सराय-चेन्नई जीटी 15 घंटे, निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना 16 घंटे, अमृतसर-नांदेड़ सचखंड एक्सप्रेस 23 घंटे, गोरखपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस पांच घंटे, अमृतसर-नांदेड़ सुपर साढ़े सात घंटे, अमृतसर-एलटीटी पठानकोट एक्सप्रेस सात घंटे, फिरोजपुर-मुंबई पंजाबमेल साढ़े चार घंटे की देरी से चली।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!