भोपाल मंडल की युवा कॉन्फ्रेंस का आयोजन
इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन की भोपाल मंडल की युवा कॉन्फ्रेंस पश्चिम मध्य रेलवे इंस्टीट्यूट भोपाल में हुई जिसमें मुख्य अतिथि रवि जायसवाल, अध्यक्ष अरुण मालवीय, फिलिप रोमन, एपी शुक्ला, एमएस फारुखी व महामंत्री युवा नितिन परमार उपस्थित थे।
प्रवक्ता प्रीतम तिवारी ने बताया कि कॉन्फ्रेंस में सैंकड़ों की संख्या में युवा रेलकर्मियों ने उपस्थित होकर अपनी-अपनी समस्याओं से शीर्ष नेतृत्व को अवगत कराया। इसके बाद विधिवत चुनाव संपन्न कराए गए। इटारसी को भोपाल मंडल का सबसे महत्वपूर्ण मानते हुए मंडल अध्यक्ष पर पद तरुण शुक्ला टीआरएस, युवा भोपाल मंडल संगठक पद पर प्रीतम तिवारी, कार्यकारी अध्यक्ष उमेश, उपाध्यक्ष तौसिफ खान सीएंडडब्ल्यू, परमजीत टीआरएस, रविन्द्र चौधरी, पाइंटमेन, राजेन्द्र लौवंशी गैंगमेन बनापुरा को बनाया। इन नियुक्तियों से इटारसी के सभी युवा रेलकर्मचारियों में हर्ष है।