शुद्धिकरण व पोलिथिन अपशिष्ट उन्मूलन की पहल

साईखेड़ा। बढ़ते जल प्रदूषण एवं घटते जल स्तर को देखते हुए , माँ नर्मदा घाट शोकलपुर से संदूक बरिया घाट तक प्रतिदिन दो घाटों पर पहुंच कर लोगों से जल संरक्षण एवं शुद्धिकरण के विषय में संवाद कर लोगो को जागरुक किया एवं माँ नर्मदा तट पर जन सहयोग से पोलिथीन, डिस्पोजल, तेल पाऊच एवं नारियल की नट्टी वस्त्र किनारे पर बाल, ब्लेड आदि एकत्रित कर नष्ट किये। पोलिथिन सामग्री को रेत में गड्डा कर भूमिगत किया। उक्त जानकारी देते हुये कार्यक्रम संयोजक रेवाशंकर कटारे ने बताया कि अब स्वच्छता के विषय में लोग जागरुक हो रहे है उक्त कार्य 1 सप्ताह दिनांक 27 मई से 02 जून तक चलाया गया जिसमें पं.दिनेश पान्डे झिकोली, धर्मपालसिंह तोमर पीपरपानी, राघवेन्द्रसिंह राजपूत महुआखेड़ा, सुरेन्द्र शर्मा संदूक का अपने अपने घाटों पर एवं अर्पित कटारे का सतत सहयोग मिला।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!