श्रमिक की बच्ची को दिया दहेज

श्रमिक की बच्ची को दिया दहेज

इटारसी। प्रभु संत श्री साईं शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति द्वारा आया का कार्य करने वाली गरीब, आर्थिक बदहाल श्रमिक की बच्ची की मुख्यमंत्री वैवाहिक योजना के अंतर्गत 29 अप्रैल को होशंगाबाद में होने जा रही शादी में आर्थिक मदद की। समिति द्वारा वर्षों से पर्यावरण एवं सामाजिक उत्थान हेतु उत्कृष्ट कार्य किये जा रहे हैं अत: इस वर्ष सभी समिति सदस्यों की सहमति से रामेश्वरी यादव की बेटी शारदा यादव को दहेज स्वरूप ड्रेसिंग टेबिल, वैवाहिक कपड़े, व्यवहार हेतु राशि व गहने खरीदने हेतु लोन देने का निर्णय लिया। समस्त सहयोग राशि आज लग्न के कार्यक्रम में रिंग सेरेमनी के दौरान प्रदान की गई। इस अवसर पर समस्त सांई विद्या मंदिर स्कूल स्टॉफ सदस्य उपस्थित थे।
समिति के सचिव आलोक गिरोटिया ने बताया कि विगत 13 वर्षों से लगातार पर्यावरण सुधार हेतू वृक्षारोपण कार्यक्रम, अनाथ बच्चों के गर्म कपड़े, विभिन्न आवश्यकताओं की सामग्री का वितरण, अनाथ बच्चों की देख-रेख हेतु संचालित सामाजिक संस्थाओं में फर्नीचर व श्यामपट्ट, बिछात वितरण व गरीब लोगों की समय-समय पर दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए प्रयास किए जाते रहे हैं और भविष्य में भी संस्था सामाजिक उत्थान के लिए हर संभव प्रयास करती रहेगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!