श्रीकृष्ण-राधा बन बच्चों ने की लीला

Post by: Manju Thakur

इटारसी। वर्धमान पब्लिक स्कूल में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बड़े की हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि संस्था संचालक प्रशांत जैन, संस्था सचिव पवन जैन, संस्था निदेशिका रचना जैन, प्राचार्य वर्षा मिश्रा, प्रबंधक जयप्रकाश सोनी, उपप्राचार्य पुष्पाा रघुवंशी और विशेष अतिथि के रूप में संदीप पाटिल ने अपनी उपस्तिथि दी।
कार्यक्रम में नन्हें बच्चों ने एक से बढ़कर एक सराहनीय प्रस्तुतियों से उपस्थित लोगों को अभिनय का लोहा मनवाया। बाल कलाकारों ने श्री कृष्ण के जन्म से लेकर उनके कारागर, गोकुल तक का सफर, कृष्ण की बाल लीलाएं, माखन चोरी, कलियानाग को वश में करना, राधा संग रास रचाने तक की प्रत्येक छटा को निखारा। संस्था संचालक प्रशांत जैन ने अपने भाषण में शिक्षिकाओं की मेहनत और उनकी लगन के सम्मान में कुछ अनमोल वचन कहे जिन्हें अभिभावकों ने बहुत सराहा। उन्होंने कहा कि एक शिक्षक विद्यार्थी के जीवन में एक महत्वहपूर्ण भूमिका निभाता है। शिष्य एक कच्ची मिट्टी का घड़ा होता है जिसे साकार रूप एक शिक्षक ही प्रदान करता है क्योंकि शिक्षक एक विद्यार्थी के जीवन में मजबूत बुनियादी नींव रखता है जिससे उसके भविष्य को सकारात्मकता मिलती है।

error: Content is protected !!