श्रीराम के हनुमान करो कल्याण की भावना से किया सुंदरकांड (Sundarkand)

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद/इटारसी। सनातन धर्म के लिए वह अवसर आ ही गया जिसका कई वर्षों से भगवान श्री राम के प्रति आस्था रखने वालों को इंतजार था। अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर का शिलान्यास होने जा रहा है जिसके अंतर्गत प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) द्वारा पूरे प्रदेश में दिन मंगलवार को सुंदरकांड (Sundarkand) व हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का आयोजन करने का आह्वान किया गया था।
शहर कांग्रेस कमेटी होशंगाबाद (Congress Committee Hoshangabad) ने भी सुंदरकांड, हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया एवं भगवान श्री राम की आरती कर समस्त उपस्थित कार्यकर्ताओं श्रद्धालुओं ने मंदिर निर्माण को लेकर हर्ष जताया है। शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय सैनी (Ajay Saini) का कहना है कि हमारे आराध्य भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर अयोध्या में बनने जा रहा है, हम सभी इस ऐतिहासिक पल के साक्षी होंगे। यह हमारे लिए सबसे भव्य उत्सव होगा, जिसे हम पूरी खुशी और उत्साह के साथ मनाएंग। इस अवसर पर प्रकाश सैनी, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय सैनी, प्रदेश सचिव एनएसयूआई रोहन जैन, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष सत्यम तिवारी, राकेश रघुवंशी, नगर प्रभारी विकास मौर्य, दीपक सैनी, पुष्पेंद्र ठाकुर, रवि साहू, अंकित चौकसे, शिवम सैनी, राजू सेन, पंकज पचौरी, माधव दुबे, अर्जुन मेहरा आदि श्रद्धालु एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

congress hanumaan chalisa 2
श्री राम के हनुमान करो कल्याण की भावना से किया पाठ
इटारसी में भी मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आह्वान पर कार्यक्रम हुआ। इटारसी नगर कांग्रेस कमेटी (Congress Committee Itarsi) ने पंडितों की उपस्थिति में शाम 4 बजे राजीव कम्प्लेक्स स्थित दक्षिणमुखी श्री हनुमान मंदिर (Dakshinamukhi Shri Hanuman Mandir) में श्री राम के हनुमान करो कल्याण की भावना से हनुमान चालीसा पाठ, पूजन किया।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय (Rajkumar Upadhaya), नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पंकज राठौर (Pankaj Rathore), प्रदेश कांग्रेस सचिव शिवकांत गुड्डन पांडेय,ओम सेन, राहुल दुबे, धर्मेन्द्र मालवीय, अरमन छाबड़ा, रवि राज, राहुल वर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!