इटारसी। अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए विश्व हिन्दू परिषद ने अपने अभियान को तेज कर दिया है। श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर 25 दिसंबर को शाम 4 बजे ओवरब्रिज के नीचे स्थित हनुमान मंदिर में एक धर्मसभा का आयोजन किया है जिसमें संतों का मार्गदर्शन मिलेगा।
मंदिर निर्माण और संत समागम की तैयारियों को लेकर विश्व हिन्दू परिषद की एक बैठक आज सुदामा मैरिज हाल पुरानी इटारसी में हुई जिसमें प्रांत सहमंत्री गोपाल सोनी ने धर्मसभा के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की।