इटारसी। शहर का पुराना और धार्मिक तथा सामाजिक महत्व का सबसे बड़ा आयोजन श्रीराम विवाह महोत्सव सह सामूहिक विवाह उत्सव के अंतर्गत रविवार की शाम को श्री द्वारिकाधीश मंदिर से भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न की बारात निकाली गयी। इसके साथ ही नि:शुल्क सामूहिक विवाह में शामिल करीब तीन दर्जन दूल्हों की बारात भी निकाली गयी। बड़ा मंदिर से प्रारंभ यह बारात करीब ढाई घंटे में तीन दो किलोमीटर का सफर तय करके श्री देवल मंदिर पुरानी इटारसी पहुंची, जहां भगवान के विवाह के साथ ही सामूहिक विवाह भी संपन्न कराये गये।
शहर का सबसे बड़ा धार्मिक और सामाजिक आयोजन श्रीराम विवाह महोत्सव और नि:शुल्क सामूहिक विवाह उत्सव के अंतर्गत श्री द्वारिकाधीश बड़ा मंदिर से बारात निकली तो हजारों नगरवासी इसमें शामिल हुए। बैंडबाजा, घोड़े, रामसखियों का नृत्य, एक वाहन में तीन दर्जन सजेधजे दूल्हे, भजन मंडली और चमचमाती रोशनी बारात को आकर्षक बना रही थी। रामजी की निकली सवारी और अन्य धार्मिक धुन पर युवाओं ने बारात में जमकर नृत्य किया। आतिशबाजी पटाखों की गूंज के साथ मंदिर परिसर से निकली बारात जयस्तंभ चौक, पहली लाइन होकर ओवरब्रिज से पुरानी इटारसी स्थित देवल मंदिर पहुंची। यहां देवल मंदिर काली समिति के तत्वावधान में 35 वें वर्ष में श्रीराम विवाह एवं निशुल्क सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। आयोजन में इस वर्ष 35 वर-वधुओं का नि:शुल्क विवाह संपन्न कराया गया। बारात में भगवान भोलेनाथ-मां पार्वती की झांकी, राधा कृष्ण की झांकी एवं मां काली का नृत्य मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। श्री द्वारिकाधीश मंदिर परिसर स्थित सत्संग भवन से विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने बारात प्रस्थान से पहले वर पक्ष का स्वागत व सम्मान किया।