श्रीश्री बूढ़ी माता मंदिर में श्री शतचंडी महायज्ञ प्रारंभ, मंदिर के पीछे लगा मेला

इटारसी। शहर में धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण श्री शतचंडी महायज्ञ का हवन कुंड में आहुतियों के साथ शुभारंभ हो गया है। भक्त भी यज्ञ मंडप की परिक्रमा लगाने पहुंचने लगे हैं।

श्री श्री बूढ़ी माता शक्तिधाम मालवीयगंज में 48 वे वर्ष में श्री शतचंडी महायज्ञ सोमवार से शुरू हो गया है। मंत्रोच्चार के साथ हवन कुंड में आहुतियां छोड़ी जा रही है। श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचकर यज्ञ शाला की परिक्रमा कर रहे हैं, इनमें महिला श्रद्धालुओं की संख्या अधिक है। कल 30 जनवरी को कलश यात्रा के बाद पंचांग पूजन, ब्राह्मण वरण, मंडपस्थ देवता पूजन, श्रीराम चरित मानस के सुंदरकांड पाठ व श्रीमद् देवी भागवत पाठ, दुर्गा पाठ प्रारंभ हो चुका है।

शाम 4 बजे अरिण मंथन से अग्नि प्राकट्य करके यज्ञ प्रारंभ हो गया है। रविवार 5 फरवरी को यज्ञ की पूर्णाहुति होगी। श्री बूढ़ी माता मंदिर के पीछे स्थित मैदान में एक मेला भी लगा है जिसमें बच्चों के मनोरंजन के लिये झूले, भक्तों के खानपान के लिए खानपान दुकानें और महिलाओं की खरीदारी के लिए भी दुकानें लगायी गयी हैं।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!