श्री कृष्ण महारास और रुक्मणि विवाह का आयोजन

इटारसी। सरदार भगत सिंह नगर नाला मोहल्ला में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा समारोह के छटवे दिन श्रीकृष्ण महारास एवं रुक्मणि विवाह का आयोजन किया गया।
नाला मोहल्ला में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा समारोह में प्रवचनकर्ता पं. श्री चंद्रप्रकाश दीक्षित ने छटवे दिवस में व्यास गादी से कथा को विस्तार देते हुए श्री कृष्ण के महारास का प्रसंग सुनाया। उन्होंने कहा कि उस पावन महारास को देखने के लिए भगवान शिव शंकर ने भी नारीरूप धारण किया था।
इस अवसर पर मयूर नृत्य की झांकी भी सजायी गयी थी और इस झांकी के साथ ही मधुर भजन भी महाराज श्री ने प्रस्तुत किए। छटवे दिवस की कथा के अंतिम प्रहर में भगवान श्रीकृष्ण एवं रानी रुकमणि के विवाह समारोह को आयोजन भव्य चलचित्र झांकी के साथ किया गया। दूल्हा बने श्रीकृष्ण की पांव पखरई कार्यक्रम के मुख्य यजमान जगदीश सेन ने सपत्नीक की एवं उपस्थित श्रोताओं ने भी भगवान के पात्र के पांव पखारकर पुण्य लाभ अर्जित किया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!