श्री नर्मदा व्रत कथा पुस्तिका का विमोचन हुआ

होशंगाबाद। श्री सवा लाख रुद्री निर्माण एवं द्वादश पार्थ विश्वर महा रुद्राभिषेक तृतीय दिवस आयोजन में श्री नर्मदा व्रत कथा पुस्तिका का विमोचन आचार्य पंडित अजय दुबे के द्वारा किया गया। श्री नर्मदा व्रत कथा का लेखन गोस्वामी कुलोद्भव पंडित, गिरि मोहन गुरुजी द्वारा किया गया। आचार्य पंडित अजय दुबे ने उपस्थित समस्त श्रद्धालुओं को बताया कि प्रति मास शुक्ल पक्ष की सप्तमी को मां नर्मदा की कृपा प्राप्त करने के लिए नर्मदा व्रत हर गृहस्थी को करना चाहिए। हम सभी की मां नर्मदा जीवनदायिनी है। भारत भूमि का हृदय स्थल मध्यप्रदेश है और मध्य प्रदेश को जीवन प्रदान करने वाली मां नर्मदा है। इसलिए मां नर्मदा की अविरल धारा सदैव बहती रहे। इसलिए हमें आध्यात्मिक रूप से नर्मदा व्रत करके नर्मदा की स्वच्छता और निर्मलता का संकल्प लेना चाहिए। मां नर्मदा की सेवा करने पर निश्चित रूप से हमें संपूर्ण सुखों की प्राप्ति होगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!