श्री बूढ़ी माता मंदिर में नवरात्रि पर्व कल से

Post by: Manju Thakur

इटारसी। श्री बूढ़ी माता मंदिर मालवीयगंज में चैत्र नवरात्रि पर्व का शुभारंभ बुधवार 29 मार्च से होगा। 29 मार्च को मंदिर के मांगलिक भवन में 351 अखंड ज्योति घट स्थापना होगी। प्रतिदिन पूजन, दुर्गा पाठ, जाप, आरती उपरांत प्रसाद वितरण होगा। 5 अप्रैल को पूजन, हवन, आरती के बाद प्रसाद वितरण, दोपहर 12 बजे से श्रीराम मंदिर में श्रीराम जन्मोत्सव, पूजन, आरती, प्रसाद वितरण के उपरांत दोपहर में कन्या भोज, महाप्रसाद वितरण भी होगा।
मंदिर समिति के सचिव जगदीश मालवीय ने बताया कि 29 मार्च से 2 अप्रैल तक प्रतिदिन भक्तों के सहयोग से शाम की आरती के बाद फलहारी प्रसाद का वितरण होगा। चैत्र नवरात्रि पर्व के दौरान 4 अप्रैल को दुर्गा अष्टमी और 5 को हवन, कन्याभोज का आयोजन होगा।

error: Content is protected !!