श्री राधाकृष्ण मंदिर में श्रीराम सप्ताह का समापन

इटारसी। श्री राधाकृष्ण मंदिर मेहरागांव में श्रीकृष्ण जन्म अष्टमी के पर्व से आयोजित श्रीराम सप्ताह संकीर्तन समारोह शनिवार को भगवान श्री कुंज बिहारी की महाआरती के साथ संपन्न हो गया। इससे पूर्व समापन संध्या की रात विशेष भजन मंडलों की प्रस्तुति हुई एवं गांव की शैक्षणिक प्रतिभाओं का सम्मान श्री राधाकृष्ण मंदिर समिति ने किया।
श्री राधाकृष्ण मंदिर मेहरागांव में 24 अगस्त से प्रारंभ हुई श्रीराम सप्ताह संकीर्तन शुक्रवार की रात जब अपने समापन बेला में आयी तो इसमें शामिल होने के लिए शहर व आसपास गांव से हजारों श्रद्धालु श्रोतागण शामिल हुए। गत 8 बजे ग्राम पंचायत मेहरागांव की उपसरंपच सुनीता पूरन मेसकर के निवास नाला मोहल्ला से ध्वज यात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई जो आयोजन स्थल मेहरागांव पहुंचकर संपन्न हुई। जहां हवन के साथ ही 51 किलो प्रसाद ठाकुर श्रीकृष्ण को अर्पित किया गया। इसके बाद महाआरती जो सिर्फ राधाकृष्ण मंदिर में ही गायी जाती है, सजो हरिहर गोकुल में आये, गायी गयी।
इस श्रद्धापूर्ण आरती के बाद श्री राधाकृष्ण मंदिर की संस्थापक श्रीमती भुरियाबाई पटेल की स्मृति में गांव की पांच शैक्षणिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। मंदिर समिति की ओर से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं सरपंच जितेन्द्र पटेल ने सभी प्रतिभाओं को स्मृति चिह्न एवं प्रशस्त पत्र एवं नगद राशि से पुरस्कृत किया। समारोह का संचालन कुर्मी समाज के प्रवक्ता गिरीश पटेल ने किया।
इस अवसर पर चौरिया कुर्मी समाज के सदस्य मुरारीलाल पटेल, छैलबिहारी पटेल, युवा संगठन के नवल पटेल, मनोज चौधरी, गोकुल पटेल, शिवजी पटेल, ग्राम साकेत के सरपंच चिमन पटेल, अरुण बड़कुर आदि ने भजन मंडलों का सम्मान किया। सम्मान कार्यक्रम के बाद श्याम मंडल नकतराखापा, मधुर मंडल होशंगाबाद, महावीर मंडल सोयत, शारदा मंडल सोनतलाई, जगदम्बा मंडल सोनासांवरी, श्री ठाकुर मंडल ढाबा कलॉ एवं श्री चंद्रज्ञानी मंडल निमसाडिय़ा ने अपने भजनों की प्रस्तुति दी। शुक्रवार की पूरी रात चली मधुर भजनों की प्रस्तुति के बाद शनिवार को प्रात:काल भगवान कुंजबिहारी की महाआरती के पश्चात श्रीराम सप्ताह संकीर्तन का विधिवत समापन हुआ। इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र पटेल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!