इटारसी। जीआरपी थाना परिसर में स्थित सिद्धेश्वर धाम शिव मंदिर में 8 मार्च से सात दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ का आयोजन प्रारंभ किया जा रहा है। आयोजन समिति ने इसकी तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं।
प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी जीआरपी थाना परिसर में स्थित सिद्धेश्वर धाम शिव मंदिर में श्री विष्णु महायज्ञ का आयोजन आगामी 8 मार्च से 14 मार्च तक किया जा रहा है। सात दिवसीय इस महायज्ञ के आयोजन के लिए जीआरपी तथा मंदिर समिति सदस्यों ने तैयारी प्रारंभ कर दी है। बुधवार को मंदिर की साफ-सफाई के बाद यज्ञ शाला का निर्माण उपरांत लिपाई-पुताई कर दी गई है। पं. अशोक शर्मा शास्त्री ने बताया कि 8 मार्च को श्री द्वारिकाधीश मंदिर से कलश यात्रा प्रारंभ होकर यज्ञ शाला पहुंचेगी। 9 मार्च को अरिण मंथन के साथ ही श्री विष्णु महायज्ञ प्रारंभ होगा जो 14 मार्च को पूर्णाहुति तथा भंडारा के साथ समापन होगा।