श्वानों के लिए नि:शुल्क टीकाकरण, 118 को टीके लगे

होशंगाबाद। विश्व जूनोटिक रोग दिवस पर पशु पालन विभाग होशंगाबाद एवं इंडियन इम्यूनोलाजिकल कंपनी के सहयोग से ऐंटी रैबीज टीकाकरण शिविर का आयोजन संपन्न हुआ। शिविर में 118 श्वानों का नि:शुल्क टीकाकरण किया गया।
शिविर में मुख्य अतिथि उप संचालक पशुपालन डॉ केके देशमुख ने श्वान पालकों को जूनोटिक रोगों के संबंध में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि रैबीज एक खतरनाक जूनोटिक रोग है, जो रोगग्रस्त श्वानो एवं उनकी प्रजातियों द्वारा मनुष्यों को काटने से होता है। यह एक लाईलाज रोग है जिसकी रोकथाम ही एक मात्र उपाय है। रैबीज रोग से बचने के लिए प्रतिवर्ष श्वानों में एंटीरैबीज टीकाकरण अवश्य कराना चाहिए। शिविर में पशु चिकित्सालय के प्रभारी डॉ.शैलेन्द्र नेमा ने बताया कि ऐंटी रैबीज टीकाकरण शिविर का आयोजन प्रतिवर्ष विश्व जूनोटिक दिवस पर किया जाएगा। शिविर में डॉ.संजय सिंघई, डॉ. ब्राजेश निवारिया, डॉ. राखी सिंह, डॉ. राजेन्द्र शर्मा, आलोक कुलश्रेष्ठ, श्यामाचरण नामदेव, चन्द्र प्रकाश कुरेले, रामगोपाल मिश्रा, राजेन्द्र सराठे, विमला बाई एवं इंडियन इम्यूनोलॉजिक के प्रतिनिधि वीरेन्द्र साहू ने सराहनीय योगदान दिया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!