इटारसी। 13 अक्टूबर को पाश्र्वगायक किशोर कुमार की पुण्यतिथि पर शहर में संगीतमय कार्यक्रमों का आयोजन होगा। निनाद सिंगर्स ग्रुप और रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में संगीतमय कार्यक्रम ऑडिटोरियम में शाम छह बजे से प्रारंभ होगा।
क्लब के संस्थापक सदस्य आलोक गिरोटिया व वरिष्ठ सदस्य अमिताभ बैस ने बताया कि कार्यक्रम में ग्रुप के दस पुरुष और 4 महिला सिंगर किशोर कुमार के गीतों की प्रस्तुति देंगे। पहला राउंड मैलोडी, दूसरा मूड ऑफ रोमांटिक सांग और तीसरा राउंड में ताल की बढ़ेगी चाल होंगे। इस अवसर पर रोटरी के अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल, सचिव पंकज गोयल व अन्य सदस्य भी मौजूद रहेंगे।
किशोर कुमार की पुण्यतिथि पर साईं म्युजिकल ग्रुप के तत्वावधान में कार्यक्रम किसी शायर की गजल का आयोजन ईश्वर रेस्टॉरेंट में शाम 7 बजे से होगा। ग्रुप के संचालक केके शुक्ला ने संगीत प्रेमियों से अनुरोध किया है कि वे इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में आकर संगीतमय कार्यक्रम का लाभ उठाएं।