संगोष्ठी : औद्योगिक विकास एवं निवेश प्रोत्साहन के लिए

इटारसी। औद्योगिक विकास एवं निवेश को प्रोत्साहित करने मप्र ट्रायफेक के मार्गदर्शन एवं औद्योगिक केन्द्र विकास निगम भोपाल के तत्वाधान में प्लेटिनम प्लाजा में हुई संगोष्ठी मे सिवनीमालवा के विधायक सरताज सिंह, विशेष अतिथि थे। श्री सिंह ने कहा कि जिले में कृषि की अपार संभावनाएं हैं। यहां कृषि आधारित लघु उद्योग जिले में स्थापित किए जा सकते हैं। कलेक्टर प्रियंका दास ने जिले के युवाओं से आग्रह किया कि वे उद्योग स्थापना के लिए आगे आएं, यदि युवा उद्योग स्थापित करने रूचि दिखाएंगे तो जिला प्रशासन उनकी सहायता एवं मार्गदर्शन करेगा। प्रबंध संचालक एकेव्हीएन भोपाल जेएन व्यास ने संगोष्ठी में नव उद्यामियों को उद्योग स्थापित विशेष मार्गदर्शन दिया। उन्होंने भोपाल एवं नर्मदापुरम संभाग अंतर्गत स्थापित एवं स्थापित होने वाले औद्योगिक क्षेत्र कीरतपुर, फूड पार्क बाबई-पिपरिया एवं मुहासा में एकेव्हीएन द्वारा विकसित किए जा रहे औद्योगिक अधोसंरचना एवं उपलब्ध भूखंडों को ऑनलाईन पद्धति से प्राप्त करने की जानकारी दी। संगोष्ठी को संचालक को ऑपरेटिव बैंक पीयूष शर्मा ने भी संबोधित किया। संगोष्ठी में महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द केके रघुवंशी, प्रबंधक लीड बैंक आरके त्रिपाठी, प्रबंधक नाबार्ड नरेश तिजारे, सचिव लघु उद्योग संघ पिपरिया विवेक माहेश्वरी, अध्यक्ष लघु उद्योग संघ होशंगाबाद सुरेन्द्र गौर, अध्यक्ष लघु उद्योग संघ इटारसी मोहन खंडेलवाल एवं बड़ी संख्या में उद्योगपति व नवउद्यमी मौजूद थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!