संगोष्ठी : नागरिकता देने के लिए बना है अधिनियम : चौरे

इटारसी। शनिवार को मालवीयगंज वार्ड 18 में नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 को लेकर हुई संगोष्ठी में पूर्व नपाध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 बनाकर उन लोगों को राहत दी है जो बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में धार्मिक द्वेष के कारण अमानवीय यातनाओं की पीड़ा झेल रहे हैं। उनको यहां की नागरिकता देने के लिए यह कानून बनाया गया है, ना कि किसी धर्म को या किसी मजहब के साथ पक्षपात किया।
मंडल अध्यक्ष डॉ. नीरज जैन ने कहा कि कुछ स्वार्थी, राजनीतिक पार्टी के लोग द्वेषपूर्वक इस नागरिकता संशोधन अधिनियम को गलत बताकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। हमें ऐसे लोगों की पहचान कर उनके दूर रहना चाहिए। हमारा देश जो संस्कृति एवं सभी धर्मों का सौहार्र्द्र का प्रतीक है, वहीं वह अपने लोगों के साथ अन्याय कैसे कर सकता है। कार्यक्रम में एमजीएम कालेज में विधायक प्रतिनिधि दीपक अठौत्रा, व्यापारी प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गोविंद बांगड़, नगर मंत्री रंजीत सिंह चावला, लखन मालवीय, विनोद रैकवार, पवन यादव, शशांक पटेरिया, राजेश रैकवार, राजेश चौरे, दिनेश चौरे, जगदीश गालव, देवेंद्र साहू, ओमप्रकाश चौरे आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। संचालन महामंत्री मुकेशचंद्र मैना ने तथा आभार गौरीशंकर चौरे ने व्यक्त किया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!