इटारसी। समीपस्थ ग्राम कांदई कलॉ में संत कबीर दास की जयंती मंथन आर्ट एडुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी ने मनाई।
इस अवसर पर मंथन संस्था के सचिव अजय कुमार मेहरा के साथ संस्था सदस्यों, स्कूली बच्चों ने मिलकर कबीर दास जयंती पर अपने बेहतर भविष्य के लिए शपथ ली। बच्चों ने कभी पेड़ नही काटने की शपथ ली और ग्राम में पौधरोपण भी किया। इस अवसर पर बच्चों ने कबीर दास जी के दोहों के महत्व के बारे में भी जाना।