संयुक्त कार्यवाही : रेत से भरे 34 डम्पर और गिट्टी के दो ट्रकों को जब्त किया

होशंगाबाद। कम्प्यूटर बाबा ने गुरुवार को जिला प्रशासन के साथ बैठक की और दूसरे ही दिन शुक्रवार को रेत माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई हो गयी। कलेक्टर धनंजय सिंह एवं अपर कलेक्टर केडी त्रिपाठी के आदेशानुसार खनिज विभाग, राजस्व विभाग एवं् पुलिस की संयुक्त टीम ने रात्रि से भोपाल तिराहा, निमसाडिय़ा, बाबई मार्ग, होरियापीपर पांजराकलॉ मार्ग, भोपाल तिराहे पर कार्यवाही करते हुए रेत और गिट्टी से भरे 36 वाहन जब्त किये। बताया जा रहा है कि जिन वाहनों को जब्त किया उसमें से 2 वाहन गिट्टी के थे, जो कि बिना रॉयल्टी के थे। वहीं 34 वाहन रेत खनिज के ओवरलोड पाए जाने पर जब्त किए।

hbad0312020 1
इस कार्यवाही से रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया। पकड़े गये सभी वाहन देहात थाना पुलिस की अभिरक्षा में खड़े करा दिये गये हंै। खनिज निरीक्षक अर्चना ताम्रकार का कहना है कि जब्त वाहनों पर रेत नियम 2019 एवं गिट्टी के वाहनों पर गौण खनिज नियम 1996 के संशोधित नियमों के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत किया जायेगा। इस कारवाई में एसडीएम आदित्य रिछारिया, जिला खनिज अधिकारी महेंद्र पटेल, एसडीओपी मोहन सारवान, खनिज निरीक्षक अर्चना ताम्रकार, तहसीलदार शैलेन्द्र बड़ोनिया, नायब तहसीलदार प्रमेश जैन, ललित सोनी सहित खनिज, राजस्व, पुलिस सहित होमगार्ड सैनिक हेमंत शामिल थे।

ये वाहन जब्त किये हैं
आरजे 05, जीबी-5153, आरजे 20, जीसी-0046, एमपी 04, एचई-5345, एमपी 04, एचई-5346, एमपी 04, एचई-1695, एमपी 04, एचई-3559, एमपी 04, एचई-3890, एमपी 04, एचई-6377, एमपी 04, एचई-2352, यूपी 93, एटी- 6933, एमपी 66 एच 1568, एमपी 05, जी 7834, एमपी 04, एचई-7377, एमपी 04, एचई-4714, एमपी 05, जी- 7026, एमपी 04, एचई-5146, एमपी 04, एचई-6277, एमपी 04, एचई-5355, एमपी 04, एचई-5348, एमपी 04, एचई-6577, एमपी 05 जी, 7758, एमपी 19 एचए- 2772, एमपी 05 जी, 7562, एमपी 05, जी 7992, एमपी 04, एचई-5147, एमपी 04, एचई-5343, एमपी 37 जीए, 2836, एमपी 04, एचई-2981, एमपी 04, एचई-7444, एमपी 04, एचई-8824, एमपी 04, एचई-5311, एमपी 40 जीए, 0384, एमपी 04, एचई-5186, एमपी 28, एच -0595, एमपी 05, जी-7754 और एमपी 04, एचई-4828।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!