इटारसी। महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त संचालक शिवशंकर शर्मा ने आज इटारसी एवं केसला ब्लाक की आंगनवाडिय़ों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आंगनवाड़ी में मौजूद बच्चों से मुलाकात की और बातचीत की। उन्होंने अति कम वजन, कम वजन के बच्चों की जानकारी ली और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बच्चों की स्थिति में सुधार के निर्देश दिये।