होशंगाबाद। संविदा कर्मचारी अधिकारियों ने हड़ताल के सातवें दिन अपने विरोध प्रदर्शन में नींबू पानी एवं पापड़ बेचकर किया। संविदा कर्मी आशीष शर्मा, सुनील चैहान, चेतना परसाई, अनिल यादव, प्रवीण माकवे एवं प्रीति सिंह,भारती डोलस बसंती गढ़वाल, रूपाली तिवारी ने स्टाल लगाकर सभी राहगीर एवं संविदा भाई बहनों को नीबू पानी एवं पापड़ बेचे जिसमें 1275 रुपए कमाये। इस पैसे को संघ में हो रहे खर्च के लिये दे दिया गया है।
विगत 15 मार्च से सभी विभागों के संविदा कर्मी एक साथ नियमितिकरण की लड़ाई लड़ रहे हैं जिसमें प्रतिदिन अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से अपनी मांगों को शासन के सामने रख रहे हैं। 21 मार्च को संविदा कर्मचारियों के द्वारा नीबू पानी एवं पापड़ बेचने के बाद चेतना परसाई, आजाद एवं जितेन्द्र शर्मा के द्वार कविता पाठ कर शासन से नियमितिकरण की गुहार लगाई। दोपहर पश्चात संविदा कर्मचारी अधिकारी का एक दल विभिन्न शासकीय कार्यालयों में जाकर हड़ताल के समर्थन की मांग की ज्ञातव्य हो कि संविदा कर्मचारी अधिकारियों को मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघ, तहसीलदार संघ, पटवारी संघ, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ आदि के द्वारा पहले ही समर्थन दिया जा चुका है। संविदा संघ के शैलेष उके ने बताया कि हमारे संविदा संघ में जिले के सभी विभागों में कार्यरत कर्मचारी अधिकारी हड़ताल पर बैठे हैं और जब तक शासन हमारी मांगों को नहीं मान लेता तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी।