इटारसी। नगर पालिका के सभागार में आज सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष सूरज खरे ने सफाई कर्मचारियों की बैठक ली। पहले नपा के अधिकारियों की बात सुनी फिर अत्यंत तल्ख लहजे में चेतावनी दी कि यदि सफाई कर्मचारियों के खिलाफ कोई गया, उन पर कोई आंच आयी तो उस अधिकारी का भविष्य खराब कर दूंगा। वे यहीं नहीं रुके, उन्होंने सफाई कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश नहीं मिलने पर अधिकारी के खिलाफ पुलिस में एफआईआर तक कराने की धमकी दे डाली।
श्री खरे ने कहा कि 24 अक्टूबर को बाल्मिकी जयंती है। नपा इस जयंती को मनाने के लिए 2 लाख रुपए दे। उन्होंने कहा कि सभापति घोषणा करें, फिर आगे बात की जाएगी। सभापति राकेश जाधव ने कहा कि यह उनके अधिकार क्षेत्र का मामला नहीं है, नपाध्यक्ष तक वे बात पहुंचा देंगे। सफाई आयोग उपाध्यक्ष ने कहा, जल्द ही 2007 से 16 तक के कर्मचारियों को भी नियमित कराएंगे।
सूरज खरे ने सवाल किया कि नपा में कर्मचारियों को वर्दी मिलती है या नहीं? कर्मचारी बोले, लंबे समय से नहीं मिली है। फिर पूछा स्वेटर मिलती है या नहीं? कर्मचारी बोले, अभी तक नहीं मिली।
स्वास्थ्य अधिकारी एसके तिवारी ने बताया कि इस बार फ्लोरोसेंट जैकेट दी है, स्वेटर कभी नहीं दी। सूरज खरे ने कहा, अब तक स्वेटर क्यों नहीं दी गई, वर्दी क्यों नहीं दे रहे हैं। आप पर एफआईआर कराएंगे। एसके तिवारी ने कहा कि वर्दी के लिए प्रस्ताव भेजा है। श्री खरे ने कहा, आप तारीख बताएं, कब तक दे देंगे। इस पर श्री तिवारी ने एक माह में वर्दी देने को कहा। महिलाओं की भर्ती पर कहा, कि चाहे उन्हें एक माह इटारसी में ही बैठना पड़े, महिलाओं की भर्ती क्यों नहीं हुई, इस पर जवाब लेकर जाएंगे। सभापति राकेश जाधव से था, यह सवाल? जवाब मिला शासन स्तर से गैंग में महिलाओं की भर्ती के कोई आदेश नहीं हैं। श्री खरे ने कहा कि अगले माह से सफाई वाहनों के ड्रायवरों को कुशल का वेतन दें। मैं आदेश कर रहा हूं। जब श्री जाधव ने कहा कि इसके लिखित आदेश निकलवा दें तो श्री खरे ने तैश में आकर कहा कि अभी कुछ सवाल करना शुरु करुंगा तो इस नपा की पोल खुल जाएगी।
कर्मचारी नेता किशोर मैना ने कर्मचारियों के नियमितिकरण, साप्ताहिक अवकाश, वर्दी, सुरक्षा उपकरण, रिक्त पदों पर भर्ती जैसे मुद्दे उठाए।
सीएमओ अक्षत बुंदेला ने कहा कि सफाई कर्मी हमारी महत्वपूर्ण कड़ी हैं, स्वच्छता सर्वेक्षण में उनके योगदान की सराहना की, साथ ही कहा कि उनकी कुछ प्रदेश स्तर की मांगें हैं, जिन पर कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष से उन्होंने सहयोग मांगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में उनके लिए मकान दे रहे हैं ।
सभापति राकेश जाधव ने बताया कि शुक्रवार को होने वाली परिषद की बैठक में नियमितिकरण के प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। संचालन मुकेश मैना ने किया। इस अवसर पर भाजपा अजा मोर्चा के अध्यक्ष मनजीत कलोसिया सहित बाल्मीकि समाज से गणेश चावरे, तारांचद पटेल व अन्य सदस्य उपस्थित थे।