नपा के अतिक्रमण विरोधी अमले ने की सख्त कार्यवाही
इटारसी। जवाहर बाजार में गुडिय़ा ड्रेसेस के संचालक सहित छह दुकानदारों ने आमने-सामने की दुकान मिलाकर टीन शेड डाल दिया और लकडिय़ों से पुल बांधकर एक दुकान से दूसरी दुकान में आना-जाना हो रहा था। यह अवैध निर्माण था। मीनाक्षी ड्रेसेस के संचालक ने दुकान से बाहर गैलरी में शटर लगाकर गैलरी पर कब्जा कर रखा था। चावल लाइन में नालियों पर बड़े-बड़े पत्थर रखकर नालियों को पूरी तरह से बंद कर दिया था, जिससे सफाई कर्मचारी परेशान थे। इन सबके बावजूद यहां के दुकानदार सफाई नहीं होने और बदबू फैलने का सारा दोष नगर पालिका पर मढ़ रहे थे। यह सारी चीजें आज शाम नगर पालिका के अमले को देखने को मिली जो, आज अतिक्रमण हटाने बाजार में पहुंचा था। प्रतिबंध के बावजूद बाजार में ग्राहकों को सामान देने के लिए धड़ल्ले से पॉलिथिन का प्रयोग हो रहा था।
प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय दीक्षित, स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी, राजस्व निरीक्षक बीआर सिंघावने और राजस्व उपनिरीक्षक संजीव दीक्षित के नेतृत्व में नपा की टीम ने आज बाजार में अतिक्रमण, पॉलिथिन और गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान नालियों से अतिक्रमण हटाया और 20 किलो पॉलिथिन जब्त करके 7 हजार पांच सौ रुपए का जुर्माना वसूल किया। दोपहर 2 बजे के बाद नगर पालिका का अतिक्रमण विरोधी अमला बाजार में निकला। नपा के इस दल ने महात्मा गांधी मार्ग, पोस्ट आफिस लाइन, जवाहर बाजार, चावल बाजार क्षेत्र में जाकर अतिक्रमण हटाया और जुर्माना भी वसूल किया।
इन जगहों से हटवाया अतिक्रमण
* मीनाक्षी ड्रेसेस से बोर्ड हटवाया, शटर हटाने 24 घंटे का अल्टीमेटम
* गुडिय़ा डे्रसेस का शेड हटवाकर पटियों का पुल हटाने निर्देश दिए
* मनजीत रेस्टॉरेंट का अतिक्रमण नपा कर्मचारियों ने स्वयं हटाया
* चावल बाजार में नालियों के पत्थर हटाने कहा, यहां सफाई होगी
ये कार्रवाई भी हुई
* हंगामा सेल से पॉलिथिन और गंदगी फैलाने पर ढाई हजार का जुर्माना
* पॉलिथिन मिलने पर दुकानदार पर जुर्माना, साढ़े सात हजार की वसूली
* अतिक्रमणकारी दुकानदारों से अतिक्रमण नहीं करने लिखित में लिया
गैलरी-नालियों पर अतिक्रमण
नगर पालिका ने दुकानों की सीमा के अलावा ग्राहकों की सुविधा के लिए दुकान के सामने कम से कम पांच फुट की गैलरी बनाकर रखी थी, कई व्यापारियों ने उन गैलरियों में भी अतिक्रमण कर लिया है। पुराने फल बाजार में तो मीनाक्षी ड्रेसेस के संचालक ने प्रथम तल पर बनी दुकान के सामने की गैलरी में शटर भी लगाकर गैलरी भी अपने कब्जे में ले ली थी। इसके बाद शटर के सामने भी एक रेडिमेट कपड़े की कंपनी का बड़ा सा पोस्टर भी लगा कर उसे पूरी तरह से बंद कर दिया था। जब अतिक्रमण विरोधी अमला मौके पर पहुंचा तो दुकान संचालक ओमप्रकाश गंगनानी सवालों पर बगलें झांकने लगे। उनके पास गैलरी पर अतिक्रमण करने के सवाल का कोई जवाब नहीं था। अधिकारियों ने जब शटर तोडऩे का आदेश अतिक्रमण विरोधी अमले को दिया तो वे मोहलत मांगने लगे। उनका कहना था कि वे स्वयं शटर निकाल लेंगे। अधिकारियों ने उनसे लिखित में लिया है कि वे शटर स्वयं निकाल लेंगे।
दो दुकानों के शेड आपस में जुड़े
जवाहर बाजार में तो आलम यह है कि दो दुकानों के शेड आपस में ऐसे जुड़ गए हैं कि वहां धूप और हवा तक नहीं पहुंच सकती। इन शेड की ऊंचाई इतनी कम है कि यदि कोई बड़ी आगजनी हो जाए तो वहां वाहन नहीं घुस सकता। दमकल पहुंचना तो नामुमकिन है। आगजनी की घटनाएं पहले हुई हैं जिसमें दमकल को मेन रोड पर खड़े करके लंबा पाइप ले जाकर आग बुझाना पड़ा। इस बाजार में तो इस कदर अतिक्रमण है कि दुपहिया वाहन भी नहीं निकाला जा सकता है और एक दुकान का ग्राहक दूसरे ग्राहक से टकराए बिना नहीं रहता। यहां दुकान के सामने बनी नालियों पर दुकानदार ने अपने काउंटर लगाकर पंद्रह फुट की गली केवल पांच फुट की बचने दी। नपा के दल ने दुकानदारों के काउंटर दुकान के भीतर कराए और कचरा आदि मिलने पर जुर्माना भी वसूल किया। इसके अलावा नपा ने जिन रोडों को चौड़ा किया है, दुकानदारों ने उन पर बाहर तक सामान रखकर बाधा पैदा की थी।
इनका कहना है…!
मैंने स्वयं बाजार में जाकर निरीक्षण किया। दुकानदारों ने नालियों पर पत्थर रखकर उनको चोक कर दिया है, जहां सफाई कर्मचारी काम नहीं कर पाते हैं। सफाई नहीं होने का सारा दोष नगर पालिका को देते हैं, पत्थर हटाकर सफाई करायी जाएगी। अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई निरंतर चलेगी।
संजय दीक्षित, प्रभारी सीएमओ