सघन टिकट चेकिंग अभियान किया शुरू

सघन टिकट चेकिंग अभियान किया शुरू

इटारसी। टे्रनों में जनरल टिकट लेकर स्लीपर कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों की अब खैर नहीं। ऐसे यात्रियों की धरपकड़ के लिए रेलवे अभियान चला रही है। इसी के तहत आज रेलवे ने कामायनी और कुशीनगर एक्सप्रेस में सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाकर एक सैंकड़ा यात्रियों पर जुर्माने की कार्रवाई की।
अभियान के तहत भोपाल-इटारसी के बीच करीब 100 यात्रियों पर कार्यवाही करते हुए 20 हजार रुपए का जुर्माना वसूला है। यह कार्यवाही जबलपुर जोन के डिप्टी सीसीएम और भोपाल मंडल डीसीएम द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में कामायनी एवं कुशीनगर एक्सप्रेस में बेटिकट यात्री, जनरल टिकट पर स्लीपर कोच में यात्रा करने वाले साथ ही एमएसटी से स्लीपर कोच में यात्रा कर रहे यात्रियों पर कार्यवाही की है। डीसीएम एनडी अग्रवाल ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचने के लिए यात्रियों को उचित टिकट लेकर ही यात्रा करनी चाहिए।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!