इटारसी। रेलवे स्टेशन से नयायार्ड मार्ग में गुणवत्ताविहीन सड़क निर्माण कार्य की जांच कराने और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य राजा तिवारी ने डीआरएम भोपाल सहित मंडल के अन्य अधिकारियों को एक पत्र लिखकर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करने और ठेकेदार का भुगतान रोकने मांग की है।
मप्र के प्रमुख रेल जंक्शन, इटारसी में रेलवे स्टेशन से रेलवे कालोनी नयायार्ड जाने वाले मार्ग की हालत वर्षों से खराब होने के बाद लगातार इसके निर्माण की मांग की गई थी। पिछले करीब चार माह से इस रोड का निर्माण कार्य चल रहा था। इस रोड की गुणवत्ता इतनी खराब है कि रोड पूर्ण भी नहीं हुई है कि नाला मोहल्ला क्षेत्र में इसकी सीमेंट की परत पूरी तरह से निकल गई और गिट्टियां बाहर निकलने लगी हैं। श्री तिवारी ने कहा कि शासन के पैसों की इस तरह की बर्बादी में उन अधिकारियों की भी जिम्मेदारी है, जिन्होंने इस सड़क के निर्माण के वक्त इसका स्थल निरीक्षण नहीं किया और ठेकेदार को मनमानी करने का अवसर दिया। अब अधिकारी अपनी इस करतूत को छिपाने के लिए इस रोड के ऊपर डामर की परत चढ़ा रहे हैं। उन्होंने डीआरएम को पत्र लिखकर मांग की है कि अब तक बनी इस सड़क की गुणवत्ता खराब करने में जिन अधिकारियों का हाथ है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए साथ ही सड़क निर्माण कर रही ठेका कंपनी या ठेकेदार को इसका भुगतान नहीं किया जाए।