बनखेड़ी। बनखेड़ी रेलवे फाटक के पास सड़क की हालत बद से बदतर हो गई है, बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिसमें प्रतिदिन वाहनों से गिरकर व्यक्ति घायल हो रहे हैं। गड्ढों में पानी भरा होने के कारण वाहन चालक को गहराई का अंदाजा न होने कारण बडे़ वाहन फंस जाते हैं एवं दोपहिया वाहन चालक गिर कर घायल हो जाते हैं। सिर्फ यही सड़क नहीं बनखेड़ी की लगभग सभी सडको का यही हाल है। मुख्य चौराहे से लेकर तिगड्डा, लिंक रोड खराब हालत होने की वजह से जहां पर हमेशा जाम लगा रहता है। उमरधा रोड जिसकी निर्माणाधीन अवधि 3 वर्ष थी लेकिन 4 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं जो अभी तक मात्र 9 किलोमीटर ही बन सका है, 1 माह पूर्व सड़कों की बदहाली को लेकर बनखेड़ी सर्वदलीय मंच ने ज्ञापन दिया था। इसके 2 दिन बाद ही विधायक ने भी सड़को की बदहाली को लेकर ज्ञापन दिया था और सड़कों की हालत में सुधार न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी। लेकिन ज्ञापन दिए हुए 1 माह बीत चुका है और सड़कों की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। पहले से भी सड़कों की हालत बदतर हो गई। सड़कों की हालत पर न तो जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहे है और न ही प्रशासन।