इटारसी। नेशनल हाईवे 69 पर पथरोटा स्थित नीलकमल ढाबे के पास आज दोपहर हुए एक्सीडेंट में एक युवक घायल हो गया। घायल युवक ऑटो चालक है।
मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे पर जितेन्द्र चौधरी नामक आटो चालक की किसी ट्रक से टक्कर हुई और वह आटो रिक्शा से बाहर आकर गिरा और बेहोश हो गया। इस दौरान सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे पथरोटा थाना प्रभारी एवं प्रशिक्षु आईपीएस अमित कुमार ने घायल को तत्काल डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल पहुंचाया और उसका उपचार प्रारंभ कराया। घायल का उपचार जारी है।