इटारसी। सिटी थाने में सड़क दुर्घटना के दो मामले दर्ज किये गये। इनमें तीन लोग घायल हुए हैं। मामले की जांच उपनिरीक्षक पंकज वाडेकर कर रहे हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक घटना मंगलवार को दर्ज की गई। इसमें एमपीईबी आफिस के सामने ट्रक क्रमांक एमपी 09, एचजी 2941 के चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए नर्बदा प्रसाद पिता सुखराम चौरे, 52 वर्ष निवासी पांजराकलॉ को टक्कर मार दी जिससे पह घायल हो गया। इसी तरह से सनखेड़ा नाका के पास मेन रोड पर मंगलवार की रात करीब 9 से 10 बजे के बीच बाइक क्रमांक एमपी 05, एमव्ही 7559 के चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए सुनील मेहरा और ओम पाठक को टक्कर मार दी। घटना की शिकायत हनुमान पिता प्रेमनारायण मेहरा 40 वर्ष, निवासी कांदईकलॉ ने दर्ज करायी है। घटना में दोनों को चोट आयी हैं।