सारणी। सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत हो गई है। घटना टोल प्लाजा की बताई जा रही है। यह क्षेत्र रानीपुर थाने के अंतर्गत आता है। घटना की जानकारी लगते ही सारनी थाना प्रभारी विक्रम रजक, रानीपुर थाना प्रभारी महेश टाडेटर, घोड़ाडोंगरी चौकी प्रभारी जुगलकिशोर सिंह ,घटनास्थल पर बहुत चुके हैं। बताया जाता है कि दोनों युवक पुनर्वास टेप चोपना के शांतिपुर एक गांव के रहने वाले थे। मृतक युवक में 32 वर्षीय रवि पिता नारायण अधिकारी, 35 वर्ष संजय पिता भागीरथ सरदार शामिल। घटना का समय 7 से 8 के बीच बताया जा रहा है। घटना कैसे हुई इसकी जानकारी भी अभी तक किसी को नहीं लगाई की युवकों को कौन से वाहन ने टक्कर मारी अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। घोड़ाडोंगरी पुलिस की मानें तो मृतक युवकों के पास एक मोबाइल मिला है इस मोबाइल के तहत एक का नाम संजय और दूसरे का नाम रवि बताया जा रहा है और दोनों युवक पुनर्वास केप चोपना के शांतिपुर एक के रहने वाले हैं।
इनका कहना है
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर रानीपुर, घोड़ाडोंगरी पहुंच चुके हैं। मृतक युवकों का नाम संजय पिता भागीरथ सरदार, रवि पिता नारायण अधिकारी है। परिजनों के आने के बाद इस का खुलासा हुआ है। दोनों युवक मोटरसाइकिल से घोड़ाडोंगरी के तरफ से मजदूरी करके गांव जा रहे थे। तब यह घटना हुई है। इन्हें किस वाहन ने ठोकर मारी है, इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है।
महेश टाडेकार रानीपुर थाना प्रभारी