सड़क दुर्घटना में व्यावसायी सतीश गोठी का निधन

इटारसी। गांधीवादी विचारों को हमेशा आगे रखकर चलने वाले, वरिष्ठ नागरिक मंच के संरक्षक, शहर के प्रसिद्ध व्यावसायी सतीश गोठी का रविवार की शाम को एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही शहर में शोक की लहर छा गया। वे गांधीवादी विचारक समीरमल गोठी के ज्येष्ठ पुत्र थे। मृदुभाषी, व्यवहार कुशल श्री गोठी के निधन की खबर जिसने भी सुनी स्तब्ध रह गया। रविवार की शाम को करीब 7 बजे रेलवे स्टेशन के सामने स्थित गोठी धर्मशाला के साइड में स्टेशन तिराहा और विश्रामगृह के बीच वे एक ट्रक की चपेट में आ गये।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार व्यावसायी सतीश गोठी शाम को गोठी धर्मशाला के साइड से विश्रामगृह वाली रोड पर ट्रक क्रमांक एमपी,04 ई-6355 की चपेट में आ गये। ट्रक का टायर उनके पैर पर चढ़ गया था। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अचानक हुई घटना के बाद वहां मौजूद हॉकी खिलाड़ी और अन्य ने बिना देर किये आटो रिक्शा से उनको दयाल अस्पताल पहुंचाया। लेकिन, उनकी हालत खराब थी और उनको बचाया नहीं जा सका। घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल के बाहर सैंकड़ों लोगों की भीड़ लग गयी। समाचार लिखे जाने तक अस्पताल के सामने सैंकड़ों लोग मौजूद थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!