सतर्कता जागरूकता सप्ताह में हुई वाद-विवाद प्रतियोगिता

Post by: Manju Thakur

इटारसी। शासकीय एमजीएम पीजी कालेज में आज आयुध निर्माणी के सौजन्य से सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2017 के अन्तर्गत एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वाद-विवाद का विषय था क्या भ्रष्टाचार को पूर्ण रूप से समाप्त किया जा सकता है? इस प्रतियोगिता में प्रियंका तोमर, अपूर्वा राजपूत, ग्लोरी निधि पन्ना, सोफिया खान, सौरभ कोरी, शुभम शर्मा एवं स्मिता पटेल ने भाग लिया। प्रतियोगिता में स्मिता पटेल प्रथम एवं ग्लोरी निधि पन्ना द्वितीय स्थान पर रही। प्राचार्य डॉ. पीके पगारे ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहाकि प्रतियोगिता को खेल भावना से लेना चाहिए। निर्णायक के रूप में आयुध निर्माणी के नीरज चौहान, एस राव, कमलेश कुमार और रमीज खान ने प्रमुख भूमिका निभाई। डॉ. राकेश मेहता ने विषय की सार्थकता पर प्रकाश डाला। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 10 विद्यार्थियों ने भ्रष्टाचार के दुष्परिणाम विषय पर निबंध भी लिखे। आभार प्रदर्शन डॉ. ओपी शर्मा ने किया। विजेता प्रतिभागियों को शनिवार 4 नवंबर को आयुध निर्माणी में पुरस्कृत किया जायेगा।

error: Content is protected !!