इटारसी। साकेत एक्सप्रेस में अपने बीमार पति के साथ घर वापस लौट रही महिला, पति की मौत से सदमे में आ गई और वह भी बेहोश हो गयी। सहयात्रियों की सूचना पर यहां रेलवे अधिकारी और जीआरपी जवानों ने यात्री का शव और उसकी बेहोश पत्नी को उतारा। महिला का इलाज डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल में चल रहा है, जबकि शव जीआरपी थाने के सामने रखा है।
मिली जानकारी के अनुसार होशंगाबाद बांद्राभान के पास स्थित ग्राम रायपुर निवासी महिला गोविन्द पासी 33 वर्ष, अपनी पत्नी मंजू पासी 30 वर्ष के साथ उपचार कराने खंडवा गया था। आज दोनों खंडवा से वापस अपने घर लौट रहे थे कि हरदा और इटारसी के बीच गोविन्द की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गयी। यात्रियों ने जब देखा और उसकी पत्नी को पता चला तो वह सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी और बेहोश हो गयी। यात्रियों ने टीसी को खबर की तो टीसी ने इटारसी में खबर की। यहां रेल अधिकारियों और जीआरपी जवानों ने पुरुष के शव और उसकी पत्नी को बेहोशी की हालत में उतारा और उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा है।