सफाईकर्मियों की समस्याएं स्टेशन मास्टर को बतायी

इटारसी। महादलित परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष, सफाई सतर्कता समिति सदस्य मुकेश चंद्र मैना ने इटारसी रेलवे स्टेशन के प्रबंधक राजीव चौहान से सफाईकर्मियों की समस्या लेकर मुलाकात की। 26 नवंबर को सीनियर डीसीएम के आने के बाद सफाई का ठेका डायनामिक सर्विसेस को मिला था उसको कागजात ना होने एवं लंबे अरसे से शिकायत मिल रही थी जिसको लेकर उसका ऑफिस सील कर दिया। श्री मैना ने बताया कि डायनामिक सर्विसेस के कांट्रेक्ट से संबंधित कागजात एवं एफएटी की कॉपी स्टेशन प्रबंधन एवं डीआरएम भोपाल से मांगी थी जो कि दो माह में भी उपलब्ध नहीं करा पाए। जिसकी शिकायत उन्होंने रेलमंत्री पीयूष गोयल एवं राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष मनहर भाई झाला एवं राष्ट्रीय सुविधा आयोग के अध्यक्ष रमेश रत्न से भी की थी। जिसके फलस्वरूप डायनामिक मेसर्स कंपनी को सील कर दिया। हाल ही में इटारसी रेलवे स्टेशन की साफ-सफाई का जिम्मा रेलवे के पास चला गया है जिसमें उन्होंने बताया है कि ऊपर से 100 कर्मचारियों को रखने के आदेश हैं एवं 403 रुपए के लगभग तय किया है। नए ठेके के बारे में पूछने पर कहा कि 10-15 दिन में रेलवे कोटेशन के आधार पर नया ठेका लागू करेगी। इस पर श्री मैना ने कहा कि केंद्रीय श्रम कानून के नियमों का पालन करें, अगर फिर से उल्लंघन हुआ इसकी शिकायत वे दोबारा रेलवे मंत्रालय में करेंगे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!