सफाईकर्मी से मारपीट, थाने पहुंचे नपा के सफाई कर्मी

इटारसी। नगर पालिका के कचरा वाहन पर पदस्थ एक सफाई कर्मचारी करन पथरोट 27 वर्ष से खेड़ा क्षेत्र में हुए विवाद के बाद मारपीट से नाराज नगर पालिका के सभी सफाई कर्मचारी अपने-अपने कचरा वाहन लेकर थाने पहुंच गए और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। सफाई कर्मचारियों का कहना था कि पुलिस ने भी एफआईआर लिखने में देरी की है। आखिरकार सफाई कर्मचारियों ने एकता का परिचय दिया तो पुलिस को शिकायत दर्ज करनी पड़ी। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट की शिकायत दर्ज नहीं होने के बाद आखिरकार बहुत सारे सफाई कर्मचारी एकत्र हो गए और उनकी एकजुटता के बाद उन्होंने थाना प्रभारी से मिलने की बात कही। टीआई विक्रम रजक आए और उन्होंने आकर शिकायत दर्ज करायी। सफाई कर्मचारी के साथ यह घटना उस वक्त हुई जब वह कचरा गाड़ी का वजन कराके खेड़ा से लौट रहा था। उस वक्त एक बाइक पर सवार दो युवकों ने उससे मारपीट की है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!