सफाई कर्मचारी करेंगे नगर पालिका के खिलाफ आंदोलन ?

इटारसी। नगर पालिका के स्वच्छता विभाग ने कुछ दिन पूर्व ही मैदानी अमले के नियमित कर्मचारियों को बारिश से बचने के लिए बरसाती दी थी। उस वक्त स्वास्थ्य विभाग के सभापति राकेश जाधव ने बरसाती वितरण कार्यक्रम में आश्वासन दिया था कि जल्द ही दैनिक वेतन भोगियों को भी वर्दी का वितरण किया जाएगा। लेकिन, अब स्वास्थ्य सभापति ने अपने ही विभाग के अधिकारियों पर बरसाती वितरण में लेतलाली का आरोप लगाते हुए जल्द ही आंदोलन करने की चेतावनी दी है। वे आज सफाई कर्मचारियों के नेताओं के साथ इसी विषय पर सीएमओ को ज्ञापन देने भी पहुंचे।
मध्य प्रदेश राज्य वाल्मीकि एवं सफाई कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को चेतावनी दी है कि बारिश को देखते हुए यदि जल्द ही गैंग में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को बरसाती नहीं दी गई तो आंदोलन किया जाएगा। शनिवार को मुख्य नगरपालिका अधिकारी इटारसी हरिओम वर्मा को एक ज्ञापन सौंपकर मांग की गई है कि गैंग में कार्यकत सफाई जनसेवकों को दो दिवस के अंदर बरसाती वितरित की जाए अन्यथा काम बंद हड़ताल की जाएगी और इसकी जिम्मेदारी नगर पालिका परिषद इटारसी की होगी। सीएमओ ने आश्वासन दिया कि जल्द ही बरसाती कर्मचारियों को दी जायेगी। इस अवसर पर नगर पालिका स्वास्थ्य विभाग के सभापति राकेश जाधव, वरिष्ठ पार्षद महेश आर्य, सफाई मजदूर कांग्रेस इंटक के किशोर मैना, सतीश डागर जमादार, प्रदेश महासचिव रमेश माहोरिया, बाल्मीक महापंचायत के जिलाध्यक्ष शैंकी चुटीले, सफाई कर्मचारी महासंघ राष्ट्रीय महामंत्री मंजीत कलोसिया आदि लोग मौजूद दे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!