सफाई कामगारों के नियमितिकरण के लिए दिया ज्ञापन

सफाई कामगारों के नियमितिकरण के लिए दिया ज्ञापन

इटारसी। मध्यप्रदेश महा वाल्मीकि पंचायत का एक प्रतिनिधि मंडल सोमवार को सीएमओ संजय दीक्षित, नपा उपाध्यक्ष अरुण चौधरी एवं नपा में विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल से मिला। उन्होंने इटारसी नपा में कार्य कर रहे सफाई कर्मचारियों के नियमितिकरण की मांग की और दीपावली पर हड़ताल में शामिल न होने का भरोसा दिया। वाल्मीकि पंचायत के प्रदेश उपाध्यक्ष किशोर मैना ने कहा कि हड़ताल में शामिल होने के निर्देश उन्हें भी मिले थे, लेकिन समाज को व नपा के सफाई कर्मचारियों को इटारसी नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष व पार्षदों पर भरोसा है कि वे उनकी मांगें जरूर पूरी करेंगे इसलिए हड़ताल नहीं की। उन्होंने कहा कि शहर उनका अपना भी है और जिस तरह से नपा परिषद कर्मचारियों के हितों का ध्यान रखकर चल रही है उससे इंकार भरोसा है कि जल्द ही सारे सफाई कामगार नियमित होंगे। विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल ने कहा कि एक वर्ष में ही सारे सफाई कर्मचारी नियमित होंगे इसकी प्रक्रिया शुरु कर दी है।
ज्ञापन में प्रतिनिधि मंडल ने मांग की है कि जो कर्मचारी 25 वर्षों से साप्ताहिक वेतन में चल रहे हैं उन्हें मासिक वेतन पर रखा जाए एवं 1 वर्ष के अंतराल में उन्हें स्थाई किया जाए। महिला भर्ती 25 वर्षों से बंद है महिला आरक्षण के अनुसार महिलाएं भर्ती की जाएं। आवास योजना के अंतर्गत सफाई कर्मियों की आवास कॉलोनी बनाई जाए। सफाई कर्मचारियों को मास्क एवं अन्य तरह के सुरक्षा उपकरण नहीं दिए जा रहे हैं, ये उन्हें प्रदान किए जाएं। सफाई कार्य में ठेकेदारी प्रथा बंद की जाए।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!