सफाई पर आमजन से लिए फीडबैक

इटारसी। स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत नपा इटारसी के सौजन्य से संकल्प जन सेवा समिति भोपाल ने आज वार्ड 28 में नुक्कड़ सभा की। संस्था द्वारा वार्ड के उन क्षेत्र में जाकर लोगों से स्वच्छता के लिये जो प्रयास नपा द्वारा किये जा रहे हैं, उस पर चर्चा की गयी। लोगों से हर दिन दो डस्टबिन, शौचालयों के उपयोग का इस्तेमाल करने को कहा। सीएमओ अक्षत बुंदेला के निर्देशानुसार संस्था द्वारा लोगों से फीडबैक भी लिए। लोगों ने नपा के कार्यों की तारीफ कर इटारसी को नंबर वन बनाने अपने घर को और आसपास के स्थानों को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। वार्ड की निवासी मैरी केलिब ने बताया कि हमारे घर में शौचालय नहीं था, हमें बहुत परेशानी होती थी स्वच्छ भारत मिशन के तहत हमने और हमारे पड़ोसियों ने शौचालय बनवाने विधायक डॉ सीतासरन शमा से आग्रह किया। उन्होंने नपा से जल्दी ही शौचालय बनवाने को कहा। हम नपाध्यक्ष श्रीमती सुधा राजेन्द्र अग्रवाल का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने समस्या को प्राथमिकता देते हुए हमारे घर में शौचालय बनवाया। इस अवसर पर संस्था सचिव अमन चुघ संस्था कार्यकर्ता स्वच्छग्राही डॉरिस मोनिका, लोकेश वर्मा, शशांक हैरी उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!