सब्जी उत्पादक किसानों ने सौंपा ज्ञापन

Post by: Manju Thakur

इटारसी। ग्राम रामपुर एवं पाहनवर्री के सब्जी उत्पादक किसानों ने बुधवार को एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर अतिवृष्टि से नष्ट हुई फसलों के मुआवजे की मांग की है।
विगत दिनों हुई बारिश व ओलावृष्टि के कारण फसलों के साथ ही तवा कछार की रेतीली भूमि पर लगने वाली सब्जी एवं फल उत्पादन की डंगरवाडिय़ां भी नष्ट हो गयी थी। ग्राम रामपुर एवं पाहनवर्री की डंगरवाडिय़ों के किसान अपने नुकसान की भरपायी के लिए आज बुधवार को सामूहिक रूप से एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां नायब तहसीलदार एनपी शर्मा को ज्ञापन सौंपकर अपनी नष्ट हुई फसल का सर्वे कराकर उचित मुआवजा राशि देने की मांग की है। इन पीडि़त सब्जी उत्पादक किसानों का प्रतिनिधित्व कर रहे भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष आशुतोष शरण तिवारी ने बताया कि दो मार्च को हुई बारिश व ओलावृष्टि से हमारे क्षेत्र की सभी डंगरवाड़ी नष्ट हो गयी हैं।

error: Content is protected !!