सब्जी मंडी में मटेरियल देख ठेकेदार को फटकार

सब्जी मंडी में मटेरियल देख ठेकेदार को फटकार

इटारसी। आज सब्जी मंडी पहुंचे नगर पालिका के अधिकारियों ने यहां ठेकेदार द्वारा कार्य होने के बावजूद मटेरियल नहीं उठाने पर ठेकेदार को फटकार लगायी। फल मंडी के कार्य में हो रही देरी पर सीएमओ ने ठेकेदार को दो दिन का वक्त देकर काम शुरु करने के निर्देश दिए।
आज नगर पालिका के स्वास्थ्य अमले ने सब्जी मंडी में सफाई कार्य करके गंदगी हटायी। इस दौरान ठेकेदार का मटेरियल पड़ा होने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी नाराज हो गए। उन्होंने ठेकेदार अर्पित जैन को तत्काल मटेरियल हटाने के निर्देश दिए। नपा के स्वास्थ्य और राजस्व अमले ने शहर में यहां-वहां खड़े होकर यातायात व्यवस्था बिगाडऩे वाले फल ठेले वालों को सब्जी मंडी पहुंचाया। शाम को फिर ठेले वाले रोड पर पहुंचे तो राजस्व अमले ने उनसे जुर्माना वसूला। सीएमओ संजय दीक्षित ने कहा कि यदि कल से ठेले यहां-वहां भटकते मिले तो उनका सामान जब्ती और जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। अमले में सीएमओ श्री दीक्षित के साथ हेल्थ आफिसर एसके तिवारी, स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी, राजस्व उपनिरीक्षक संजीव श्रीवास्तव आदि शामिल थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!