सब इंजीनियर पर बिफरी महिला पार्षद, लगाए आरोप

इटारसी। सोमवार को दोपहर एक महिला पार्षद ने नगर पालिका कार्यालय में सब इंजीनियर पर खासा गुस्सा उतारा। तेज-तेज आवाज में चिल्लाते हुए उक्त पार्षद ने कई लोगों के बीच सब इंजीनियर को खूब खरी खोटी सुनाई और बाद में यह आरोप भी लगाए कि सब इंजीनियर ने उनके साथ अभद्रता की और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। हालांकि सब इंजीनियर का कहना है कि पार्षद एक ऐसा काम कराना चाहती हैं, जो वे नहीं कर सकते हैं।
वाकया, दोपहर का है जब पार्षद दिव्या बस्तवार अपने वार्ड में पड़ा मलबा उठाने का मामला लेकर नपा कार्यालय पहुंची थी। उन्होंने सब इंजीनियर आदित्य पांडेय से मलबा उठवाने को कहा। पार्षद का कहना है कि श्री पांडेय ने उनको काम करने से मना कर दिया था, जबकि श्री पांडेय का कहना है कि पार्षद स्वयं ऊंची आवाज में चिल्ला-चिल्लाकर बात कर रही थीं, उन्होंने तो बैठकर शांति से बात की है। जहां तक अभद्रता की बात है तो यह आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है। उन्होंने केवल यह कहा था कि वार्ड में किसी ने मकान बनाने के लिए पुराना स्ट्रक्चर तोड़ा है। मकान बनाने पर उसको फिलिंग के लिए मलबे की जरूरत पड़ेगी। उसके मकान का मलबा नपा कैसे उठाएगी। पार्षद मलबा उठाने के लिए दबाव बना रहीं हैं और इस तरह के निराधार आरोप लगा रही हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!