सभी वार्डों में चलेगी विकास एक्सप्रेस

Post by: Manju Thakur

नपा में हुई पीआईसी की बैठक
होशंगाबाद। नगरपालिका में आज पीआईसी की बैठक में समस्त 33 वार्डों में विकास एवं विभिन्न निर्माण के 129 कार्यों पर मुहर लगाई. बैठक में मुख्य रूप सड़कों और नालियों पर चर्चा की गई. नगर के कई ऐसे इलाके हैं जहां कई वर्षों से उपेक्षित थे. आज नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल ने उन वार्डों को भी जोड़ा तथा उनमें प्रमुखता से कार्य कराने के निर्देश भी दिए. इस अवसर पर सीएमओ पवन कुमार सिंह, सभापति सुशीला चौकसे, जमना बाबरिया, कृष्णा गौर, नवीन कुमार पालीवाल, अजय रतनानी, सहायक यंत्री रमेश वर्मा, कार्यालय अधीक्षक डॉ प्रशांत जैन, स्वच्छता निरीक्षक राजेश सोनी, योगेश सोनी आदि मौजूद थे.
बैठक में वल्र्ड बैंक द्वारा वित्त पोषित मप्र अर्बन सर्विस डेवलपमेंट प्रोजेक्ट केएफडब्ल्यू द्वारा वित्त पोषित अर्बन सेनीटेशन एवं इनवारमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत प्रस्तावित नगर की मल-जल योजना को हरी झंडी दी है. कर्मचारियों के लिए 4 प्रतिशत महंगाई के संबंध भी चर्चा की जिस पर सभी ने ध्वनिमत से पारित कर दिया. वार्ड 1 से 33 में सड़क निर्माण, नाली निर्माण, प्याऊ की रिपयेरिंग, गार्डन बनाई जाएगी. इसके अलावा पेड पार्किंग भी बनाने का निर्णय लिया जिसमें मुख्य रूप से हाउसिंग बोर्ड कालोनी में सचिन तोमर के घर के सामने पेड पार्किंग बनाई जाएगी. नर्मदा से जल लेने के संबंध में कार्यपालन यंत्री तवा परियोजना संभाग इटारसी द्वारा यूआईडीएसएसएमटी योजना अंतर्गत जल लेने एवं अनुबंध करने हेतु तथा वर्ष 14 जुलाई 2015 से 8 एमएलडी जल बगैर अनुबंध के आहरित करने पर एक करोड़ 16 लाख रुपए का भुगतान किया जाएगा.

error: Content is protected !!