समन्वय स्थापित कर कार्य करें : कलेक्टर

समन्वय स्थापित कर कार्य करें : कलेक्टर

होशंगाबाद। कलेक्टर धनंजय सिंह ने जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु समन्वय स्थापित कर कार्य करें व सभी अपना सर्वोच्च दें। कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में आए तबलीगी जमात में शामिल लोगों क्वॉरेंटाइन करने के निर्देश समस्त एसडीएम को दिए।
पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर ने निर्देशित किया कि जिले की सीमाओं से लगे एवं अन्य चेक पोस्टों का सतत निरीक्षण करें तथा लॉक डाउन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराएं। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित कर रहे थे। इस दौरान अपर कलेक्टर जीपी माली सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जरूरतमंदों, निराश्रित को पर्याप्त भोजन उपलब्ध कराएं। प्रवासी श्रमिकों के भोजन एवं निवास की उचित व्यवस्था करें। कंट्रोल रूम का प्रभावी क्रियान्वयन व कंट्रोल रूम में आने वाली शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण सुनिश्चित करें। मोबाइल हेल्थ टीम एवं रैपिड रिस्पांस टीम की नियमित समीक्षा करने एवं कोरोना संबंधी स्क्रीनिंग का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश एसडीएम एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की नियमित समीक्षा करें एवं यह सुनिश्चित करें कि नर्सेज, पैरामेडिकल स्टाफ, चिकित्सक मरीजों के उपचार हेतु त्वरित प्रतिक्रिया दें। श्री सिंह ने समस्त सीएमओ को निर्देशित किया कि सभी क्षेत्रों में नियमित फागिंग एवं सैनिटाइजेशन किया जाए।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!