समय से पहले खिड़की बंद, शिकायत पर कहा चुपचाप खड़े रहो

समय से पहले खिड़की बंद, शिकायत पर कहा चुपचाप खड़े रहो

इटारसी। रेलवे स्टेशन के बुकिंग काउंटर पर कार्यरत कर्मचारियों की किस कदर मनमानी चलती है, इसका ताजा उदाहरण आज दोपहर को लगभग ढाई बजे देखने को मिला जब खिड़की नंबर 3 पर आए एक यात्री को ड्यूटी खत्म होने से पांच मिनट पहले ही टिकट देने से मना कर दिया।
यात्री अंकित रेहान कपूर ने रेल मंत्रालय को ट्वीट कर शिकायत की है कि वे इटारसी जंक्शन के बुकिंग काउंटर पर वे टिकट लेने गए तो खिड़की पांच मिनट पहले ही बंद कर दी गई और टिकट देने से मना कर दिया। रेल मंत्रालय से डीआरएम भोपाल को मामला देखने को लिखा गया है। डीआरएम ने संबंधित कर्मचारी के विषय में जानकारी मांगी तो यात्री ने खिड़की नंबर 3 की जानकारी उनको भेज दी है। यात्री का कहना है कि जब उन्होंने उक्त कर्मचारी से कहा कि वे इस बात को मंत्रालय तक ले जाएंगे तो कर्मचारी का जवाब था, चुपचाप खड़े रहो। यात्री ने पूरे घटनाक्रमा का वीडियो भी बनाकर ट्वीटर पर भेजा है। डीआरएम ने लिखा है कि उन्होंने उक्त कर्मचारी पर कार्रवाई करने के लिए ही जानकारी मांगी है, हम संबंधित अधिकारी को इस विषय में सूचित भी कर रहे हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!