समरसता युवा मंच ने मनाया मातृशक्ति उपासना पर्व

इटारसी। समरसता युवा मंच इटारसी ने मातृशक्ति उपासना के महापर्व शारदीय नवरात्र में वृन्दावन गार्डन न्यास कालोनी में कन्यापूजन, कन्याभोज एवं सामाजिक समरसता सहभोज का आयोजन किया।
बीते पांच वर्षों से सामाजिक समरसता एवं एकात्मता का उद्देश्य लेकर समाज में कार्य कर रहे समरस्ता युवा मंच ने सप्तमी के दिन कन्यापूजन, कन्याभोज एवं समरसता भोज का कार्यक्रम वृंदावन गार्डन के सभागार किया। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा देवी मां का पूजन किया। सभी कन्याओं के चरण प्रक्षालन करवाकर, चुनरी ओढ़ाकर कन्या पूजन किया। सभी कन्याओं ने भोजन ग्रहण किया, भोजन उपरांत सभी कन्याओं को उपहार भेंट देकर विदा किया। आयोजन समिति के संयोजक अभिषेक तिवारी ने बताया कि मंच सामाजिक समरस्ता और एकात्मता का उद्देश्य लेकर यह आयोजन करता है।

it51019 17
मंच के अध्यक्ष मनजीत कलोसिया ने कहा कि आयोजन में सभी जाति वर्ग को एक समान नजरिये से देखने का उद्देश्य लेकर यह आयोजन किया जाता है जो नवरात्रि में माता भगवती को समर्पित होता है। कन्या भोज उपरांत उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा सामाजिक समरसता का संदेश देते हुए एक साथ एक पांत में बैठकर भोजन किया। आयोजकों के अनुसार सामाजिक एकता से ही राष्ट्रीय एकात्मकता का भाव निर्माण होगा और सामाजिक समरसता से गई एक सशक्त और समर्थ भारत का निर्माण होगा।
उल्लेखनीय है कि समस्त कार्यक्रम में सिंगल यूज़ प्लास्टिक का बिल्कुल भी उपयोग नहीं किया गया। पत्तों से बने दोने पत्तल, कागज़ के गिलास का प्रयोग कर पर्यावरण संरक्षण का महत्वपूर्ण संदेश दिया गया। आगामी दिनों में जब सारे नगर में भंडारों का आयोजन होना है वहां इस बात का ध्यान रखा जाए तो बहुत बड़े स्तर पर प्लास्टिक प्रदूषण से बचा जा सकता है।

it51019 15
कार्यक्रम में शताधिक कन्याशक्ति के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रान्त प्रचारक डॉ राजकुमार जैन, नगर पालिका अध्यक्ष सुधा अग्रवाल, पीयूष शर्मा, कल्पेश अग्रवाल, विश्वनाथ सिंघल, डॉ नीरज जैन, जयकिशोर चौधरी, संघ जिला प्रचार प्रमुख मनोज राय, सतीश अग्रवाल सांवरिया, प्रमोद पगारे, संजय खंडेलवाल, मनीष ठाकुर, जसबीर छाबड़ा, भरत वर्मा, राकेश जाधव, मनोज गुड्डू गुप्ता, अशोक लाटा, राजा तिवारी, पंकज चौरे, हरप्रीत छाबड़ा, शैलेश मंटू जैन, देवेंद्र पटेल, संतोष राजवंशी, मनोज पोपली, ममता मालवीय, हरिश पटेल, अभिषेक सोनी, राहुल चौरे, गोपाल शर्मा, सौरभ मेहरा, कुलदीप रघुवंशी, महेंद्र सिंह गोंड, शुभम ठाकुर, अजय तिवारी, बिक्कू ठाकुर, अमन बावरिया, शुभम गौर, अर्पित जैन, नीलेश मालवीय, गोपाला मालवीय, सजल अग्रवाल, सचिन मालवीय, अक्षत अग्रवाल, अंबर अग्रवाल, रोहित साल्वे, जतिन बतरा, पुनीत मालवीय, आलोक चावरे, प्रदीप लोट, हृतिक चौहान, प्रशांत चावरे, अनमोल डागर, विशाल पटेल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने सहभागिता कर समरसता सहभोज में सहभागिता की।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!