इटारसी। भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल ने श्री प्रेमशंकर दुबे स्मृति पत्रकार भवन में पार्टी के पितृ पुरूष पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि मनायी। कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की फ़ोटो पर माल्यार्पण किया।
नगर मंडल अध्यक्ष नीरज जैन ने बताया की पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के रूप में मनाया जाता है और कार्यकर्ताओं से आजीवन वार्षिक निधि सहयोग के रूप में ली जाती है जिससे पार्टी के वार्षिक कार्यक्रम संचालित होते हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आजीवन सहयोग निधि के जिला प्रभारी विश्वनाथ सिंघल, नगर मंडल अध्यक्ष डॉ नीरज जैन, आजीवन निधि के मंडल प्रभारी पंकज चौरे, जिला उपाध्यक्ष संदेश पुरोहित, दीपक हरिनारायण अग्रवाल, संजय खंडेलवाल, उमेश पटेल, लीलाधर नामदेव, अनवर अली, शैलेंद्र दुबे, गौरीशंकर चौरे, अनुज कुरेरिया, रोहित अहिरवार, अनिल जैसवाल, अनिल गेलानी, सुनील गौर, रंजीत चावला, किशन मालवीय, लखन पूरी गोस्वामी, निर्मल राजपूत, संदीप वर्मा, जोगिंदर सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष संध्या चौहान, विधि पचौरी, राजकुमारी वर्मा एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन नगर महामंत्री मुकेश मैना ने एवं आभार प्रदर्शन रामजीवन वर्मा ने किया।