इटारसी। सोमवार को शासकीय एमजीएम कॉलेज वाणिज्य संकाय भवन स्थित अतिक्रमण हटाने, प्रस्तावित बस स्टैंड की भूमि से करीब 147 वृक्ष काटने व विक्रय करने, इटारसी सरोवर के मुख्य द्वार को पुन: खोलने एवं अध्यक्षीय परिषद में पारित प्रस्ताव इटारसी सरोवर के प्राचीन मुख्य द्वार को बंद करके तीन दुकानों का निर्माण कर, तीन लोगों को आवंटित करने के प्रस्ताव को निरस्त करने, सहित सांसद विधायक एवं नगर पालिका निधि से खोदे गए ट्यूबवेल के व्यक्तिगत उपयोग को खत्म कर सार्वजनिक उपयोग मे लाने जैसे मुद्दों कांग्रेसजनों ने सीएमओ से चर्चा की।
कांग्रेसजनों द्वारा सब्जी मंडी में दुकानों के निर्माण पर कमिश्नर द्वारा जारी आदेश का तुरंत पालन करने की चर्चा भी से की। जिस पर सीएमओ हरिओम वर्मा द्वारा फाइल नहीं मिलने की जानकारी दी। कांग्रेसियों ने तत्काल नपा के संबंधित विभाग के अधिकारियों पर एफआईआर कराने की बात कही। प्रस्तावित पुरानी इटारसी बस स्टैंड परिसर से अवैध तरीके से 147 पेड़ों के काटे जाने एवं विक्रय किए जाने को लेकर सीएमओ हरिओम वर्मा ने सब इंजीनियर मुकेश जैन को तत्काल एफआईआर कराने के आदेश जारी किए।
शहर में पार्किग व्यवस्था सुव्यवस्थित करने को लेकर भी सीएमओ श्री वर्मा से चर्चा की गई जिसमें एसडीएम, पुलिस, नगर पालिका, आम नागरिकों की सामूहिक पहल व चर्चा कर पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित किया जाए। इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर, राजेंद्र तोमर, संजय दुबे, अमोल उपाध्याय, मयूर जायसवाल, अर्जुन भोला, शैलेन्द्र पाली, देवेंद्र शर्मा, प्रतीक मालवीय, मयंक चौरे, विक्रमादित्य, सौम्य दुबे, चंदन बाथरी, हर्ष मोयल आदि मौजूद थे।