समाजोत्थान और रोजगार पर किया विचार मंथन

Post by: Manju Thakur

इटारसी। राष्ट्रीय महादलित परिसंघ मप्र की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक रविवार को दोपहर के समय शहर के बीएसएनएल सभाहाल में आयोजित की गई जिसमें प्रदेश पदाधिकारियों के अलावा समस्त जिलाध्यक्ष भी शामिल हुए।
देश एवं प्रदेश में अनेक दलित समाज संगठनों का प्रतिनिधित्व करने वाले महादलित परिसंघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के पहले बीएसएनएल परिसर में पौधरोपण किया। संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष अन्य अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम संयोजक मुकेश मैना के नेतृत्व में किया गया। इसके साथ ही गुजरात सीवर लाइन में मृत हुए दलित समाज के सफाई मजदूरों की आत्मा की शांति के लिए मौन धारण किया। सभी पदाधिकारियों एवं जिलाध्यक्षों ने समाज के विकास एवं उत्थान के साथ ही युवाओं को उचित रोजगार प्रदान करने के लिए विचार मंथन किया। इस बैठक में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमेश पिंपरे ने इस दौरान कहा कि देश के प्रत्येक दलित परिवार को समाज की मुख्य धारा में शामिल करना ही इस महादलित परिसंघ का उद्देश्य है।
महादलित परिसंध के प्रदेश अध्यक्ष मुकेशचंद्र मैना ने कहा कि प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज के युवाओं को रोजगार की बेहतर दिशा प्रदान करना है। उपरोक्त बैठक में दलित मजदूरों को न्याय दिलाने वाली संस्था डिक्की के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिरवैया भी शामिल हुए। इसके अलावा स्थानीय पदाधिकारियों में मुकेश घारू, राधा मैना, रामा मानवतकर सहित महादलित परिसंघ से जुड़े सभी सदस्य भी शामिल थे।

error: Content is protected !!