समृद्धि उत्सव : स्व सहायता समूहों का प्रशिक्षण

इटारसी। नगर पालिका परिषद द्वारा संचालित राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिषन के अंतर्गत संचालित एवं मध्यांचल उतकर्ष बहुउद्देशीय समिति द्वारा गठित स्वसहायता समूहों को नगर पालिका सभागार में शहरी समृद्धि उत्सव के अंतर्गत राज्य एवं केन्द्रीय शासन द्वारा संचालित विवाह योजना, कल्याणी विवाह योजना, निशक्त विवाह योजना, आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, अविवाहिता पेंशन योजना, निशक्त पेंशन योजना, वद्धावस्था पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना आदि पर प्रशिक्षण प्रदान किया।
इस दौरान जागृति स्वसहायता समूह, अमीना स्वसहायता समूह, खुशबू स्वसहायता समूह, राधेकृष्णा स्वसहायता समूह, सीता समूह, मातृछाया समूह, जय मां लक्ष्मी स्वसहायता समूह, रानी स्वसहायता समूह, साईं कृष्णा स्वसहायता समूह एवं इटारसी के सभी क्षेत्र स्तरीय महिला मंडलों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के सहायक परियोजना अधिकारी राजेन्द्र शर्मा, सिटी मैनेजर दिव्या मिश्रा, मध्यांचल सस्ंथा के समूह संगठक अजय मंजारिया, कमला तिवारी, मुमताज बी, अनीता सैनी, रेखा साहू, अनिता पटेल, शारदा मथुरिया, अर्चना विश्वकर्मा, राम बाई, करुणा धौलपुरिया, मंजू बाथरी, कमलेश बकोरिया, संगीता बोरासी, अमीना गोलंदाज, बबीता यादव एवं समूह की महिलाओं ने भाग लिया ।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!