सरकारी अस्पताल से बच्चों को पोलियो दवा पिलाने का आगाज़

Post by: Manju Thakur

न्यूज  अपडेट
इटारसी।
पल्स पोलियो अभियान के द्वितीय चरण में आज 0 से 5 वर्ष तक के लगभग 10625 बच्चों को 120 केन्द्रों पर पोलियो की 2 बूंद दवा पिलाई। डॉ.एसपीएम चिकित्सालय के बाह्य रोगी विभाग में अभियान का शुभांरभ  विधायक प्रतिनिधि एवं सभापति लोक निर्माण विभाग नपा परिषद  भरत वर्मा, आईएमए के अध्यक्ष डॉ.आरबी अग्रवाल, चिकित्सालय के अधीक्षक, डॉ.एके शिवानी, डॉ. एसडी बड़ोदिया, डॉ. आरके चौधरी, डॉ. स्वाति अग्रवाल, स्टाफ बच्चों तथा उनके अभिभावको की उपस्थिति में दवा पिलाकर किया। आज ही जन्मे 2 नवजात शिशुओं को पोलियो की 2 बूंद दवा पिलाई। आज प्रात:काल 5 बजे से ही चिकित्सालय के कर्मचारियों ने टे्रनों की बोगी में जा-जाकर बच्चों को दवा पिलाई। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरानी इटारसी में बच्चों को दवा पिलाकर शुभारंभ किया। नगर में पोलियो कार्यक्रम के संचालन के लिये 13 सुपरवाइजरों एवं 276 कर्मचारियों को नियुक्त किया। अधीक्षक डॉ.ए.के.शिवानी तथा डॉ आर.के.चैधरी नोडल अधिकारी पल्स पोलियो ने सभी सुपरवाइजरों से एंव केन्द्रों पर भ्रमण कर जानकारी ली। नगर में कुल 34 वार्डो में 7184 बच्चों को, रेलवे अस्पताल 34 न्यू यार्ड द्वारा 349 बच्चों को, आयुध निर्माणीय 493 एवं सी.पी.ई अस्पताल द्वारा 74 बच्चों को एवं रेल्वे स्टेशन 2352 यात्री बस स्टेंड पर 105 बच्चों को तथा शहर में मोबाइल टीम द्वारा 34 बच्चों को। इस प्रकार इटारसी शहर में कुल दिये लक्ष्य 17340 के विरुद्ध 10625 बच्चों को दवा पिलाई गई।
 

error: Content is protected !!